Table of Contents
आज हम बात कर रहे हैं भारत के टॉप 15 इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के बारे में जहां से आप जरूरत पढ़ने में अपने जरूरत के हिसाब से आसानी से लोन अपने खाते में ले सकते हैं क्योंकि जरूरत पड़ने पर आपको इमरजेंसी स्थिति में लोन मिलने में दिक्कत आती है यहां तक की आपके रिश्तेदार या दोस्त भी आपका मदद नहीं कर पाते हैं उस समय ऐसी स्थिति में आप लाचार हो जाते हैं जिसके कारण बहुत सी परेशानी देखनी पड़ती है मगर हम आपको ऐसे स्टैंड एप्लीकेशन लोन की जानकारी देंगे जिनकी रेटिंग भी अच्छी है और वहां से आप तुरंत पैसे ऑनलाइन तरीके से अपने पास ले सकते हैं।
Instant personal loans
- KreditBee
- Cashbean
- Navi
- Paysense
- MoneyTap
- NIRA
- CASHe
- IDFC First Bank
- Money View
- Smart Coin
- mPokket
- Bajaj Finserv
- Rupeesland
- Loan Tap
- Stashfin
1. KreditBee

क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन से आप इंस्टेंट लोन पा सकते हैं इस एप्लीकेशन से आपको 1000 से 200000 तक का लोन ले सकते हैं यह निर्भर करता है आपके क्रेडिट स्कोर पर जिसमें समय सीमा 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक के लिए लोन ले सकते हैं जिसमें ब्याज दर आपका 0% से लेकर 30% का सालाना ब्याज दर है, गूगलप्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.3 है ।
2. CashBean

कैशबीन लोन एप्लीकेशन से आप 1500 से 60,000 तक का आप लोन ले सकते हैं जिसमें समय सीमा 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का होता है यह आसानी से 5 से 10 मिनट पर आपको लोन उपलब्ध करा देता है जिसका सालाना ब्याज 25.55% है, इस एप्लीकेशन की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1 है ।
3. NAVI

नावी लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 10,000 से लेकर 500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं यह भी इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है जहां पर आप 3 महीने से लेकर 60 महीने तक का लोन ले सकते हैं , इस लोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको सालाना 12% से लेकर 36% तक का ब्याज दर देना पड़ सकता है जिसमें प्रोसेसिंग फीस 2.5% से 6% तक का होता है, गूगल प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 3.9 है ।
4. PaySense

इस लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 5000 से 500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं , जहां पर आप को 16% से 36% तक का सालाना ब्याज देना होगा अगर आप दिल्ली या मुंबई में रहते हैं तो कम से कम आपकी सैलरी 18000 होना जरूरी है , अगर आप इन दो के अलावा अन्य किसी जगह पर रहते हैं तो कम से कम आपकी मैंने की सैलरी 15000 होनी चाहिए , गूगल प्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.3 है ।
5. MoneyTap

इस लोन एप्लीकेशन द्वारा आप ₹3000 से लेकर 500000 तक का लोन ले सकते हैं , जिसकी समय सीमा 3 माह से लेकर 36 माह तक है इसके लिए आपकी कम से कम सैलरी 30,000 होना अनिवार्य है , जिसका सालाना ब्याज 13% है , इस एप्लीकेशन की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1 है ।
6. NIRA

नीरा लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 5000 से 100000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं , जहां पर आप का सालाना ब्याज दर 24% रहता है इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी जो कि 3% होती है , समय सीमा यहां पर 24 माह तक के लिए आप ले सकते हैं लोन, गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है ।
7. CASHe

इस लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 7000 से 400000 तक का लोन ले सकते हैं, इस लोन एप्लीकेशन द्वारा सिर्फ सैलरीड लोग ही लोन ले सकते हैं जिनकी कम से कम इनकम ₹20000 होनी चाहिए इस्लाम में समय सीमा 3 माह तक का है , इस लोन की ब्याज सीमा 27% से 33% तक की है, गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 है ।
8. IDFC First Bank

इस लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 20000 से लेकर 40 लाख तक का लोन ले सकते हैं जिसकी समय सीमा 12 माह से लेकर 60 माह तक की होती है , जिसमें प्रोसेसिंग फीस 3% लगती है , सालाना ब्याज 10.49 % लगता है, गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.2 है ।
9. Money View

मनी व्यू लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 10000 से 500000 तक का लोन आसानी से लिख सकते हैं , जिसकी सालाना ब्याज दर 16% से लेकर 39% है, इसमें आप 3 माह से लेकर 5 साल तक का लोन ले सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है ।
10. Smart Coin

स्मार्ट कॉइन द्वारा आप 4,000 से 100000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं , जिसकी समय सीमा 62 दिनों से लेकर 1 साल तक की है इसमें ब्याज दर 0% से लेकर 30% तक का है, गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.5 है ।
11. mPokket

इस लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 500 से 30000 तक का लोन ले सकते हैं जिसकी महीने की ब्याज दर 2% से 6% तक का है इसकी समय सीमा 61 दिनों से 120 माह तक का है , गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.1 है ।
12. Bajaj Finserv

इस लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 30,000 से 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं , 12 माह से लेकर 84 माह तक के लिए , जिसमें ब्याज दर 12% से लेकर 34% तक की होती है इसमें ₹500 से 2000 तक का प्रोसेसिंग फीस लगता है, गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.9 है ।
13. RupeesLand

इस लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 2000 से 50000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं जिसकी समय सीमा 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक की होती है इसमें 33% तक का सालाना ब्याज लग सकता है गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेट 4.1 है ।
14. LoanTap

इस एप्लीकेशन द्वारा आप 25000 से 1000000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं इसके लिए आपकी सैलरी कम से कम ₹30000 होना जरूरी है , इसमें 3 माह से 60 माह तक के लिए लोन आपको मिलता है जिसमें प्रोसेसिंग फीस 2% तक हो सकती है गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.7 है ।
15. Stashfin

इस लोन एप्लीकेशन द्वारा आप 1000 से 500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं, जिसकी समय सीमा 3 से 36 माह तक की ली होती है, इसका ब्याज दर 9.99% से लेकर 35.99% है, गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 3.7 है ।



PANTRY ,


, BEAUTY,



Suggested Best vlogging camera SONY ZV1

3 thoughts on “Top 15 Instant loan app 2022-2023”