4 सीमेंट कंपनियां जिसमें आपको निवेश करना चाहिए | Best Cement stocks to buy in india 2024

दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं सीमेंट बनाने वाली कंपनी के बारे में जिसमें आपको निवेश करना चाहिए क्योंकि सीमेंट एक ऐसा पदार्थ हैजो की हर किसी की जरूरत है भारत में डेवलपमेंट का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है जिसके कारण बड़ी-बड़ी बिल्डिंग फ्लैट इत्यादि और घर बनाने में सीमेंट का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में कर जाता है इसलिए आपको सीमेंट बनाने वाले कंपनियों में निवेश करना चाहिए ताकि आने वाले समय में आपको बेहतर रिटर्न मिल सके हम कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में बात करेंगे जो आने वाले समय में आपको बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखता है इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आने वाले समय में आपको बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ सके क्योंकि आने वाला समय उसके लिए बेहतर है जो बेहतर समय और बेहतर जगह पर निवेश करना जानता है।

Best Cement stocks to buy today – दे सकते हैं बेहतर रिटर्न

1.Sagar cement ltd (  सागर सीमेंट लिमिटेड )

2. India cement ( इंडिया सीमेंट लिमिटेड )

3.  sanghi industries ( संगी इंडस्ट्रीज )

4. star cement ( स्टार सीमेंट लिमिटेड )

Sagar cement ltd (  सागर सीमेंट लिमिटेड ) | Sagar cement share price target 2024,2025…2030

हम बात कर रहे हैं सागर सीमेंट लिमिटेड कंपनी के बारे में इस कंपनी के स्टॉक में अच्छा खासा ग्रोथ दिखाया है बीते कुछ समय में और आने वाले समय में यह आपको बेहतर रिटर्न देने के लिए तैयार है क्योंकि यह सीमेंट सेक्टर की कंपनी है जो कि भारत में काफी प्रमुख है सीमेंट का प्रयोग हर घर में कर जाता है और भारत की पापुलेशन लगातार बहुत तेजी से वृद्धि कर रही है चाहे सरकार हो या प्राइवेट कंपनियां सीमेंट का इस्तेमाल हर जगह पर होता है अगर सागर सीमेंट के स्टॉक के बारे में बात करी जाए वर्तमान में एक स्टॉक की कीमत 261 रुपए है पिछले 5 वर्षों में कंपनी के स्टॉक ने 86% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा है इसकी कीमत इतनी है कि आप अपने पोर्टफोलियो में इसे अच्छा क्वांटिटी में खरीद के रख सकते हैं अगर बात करी जाए आने वाले समय में इसकी कीमत का क्या टारगेट प्राइस हो सकता है तो आपको बता दे 5 साल पहले एक स्टॉक की कीमत ₹140 के आसपास थी वर्तमान में share की कीमत 2023 में 261 रुपए है 2030 तक कीमत ₹400 से ज्यादा जा सकता है।

कंपनी के उत्पादन पोर्टफोलियो में चार प्रकार के सीमेंट शामिल है-  सागर ओपीसी  43 ग्रेड सीमेंट ,   सागर ओपीसी  53 ग्रेड सीमेंट, सागर पीपीसी सीमेंट, सागर एसआरसी  सीमेंट कंपनी की उपस्थिति आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में मजबूत स्थिति है इसमें आप लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं कंपनी की सहायक कंपनियां आंध्र सीमेंट कंपनी है।

 India cement ( इंडिया सीमेंट लिमिटेड) | India cement share price target 2024,2025…2030

इंडिया सीमेंट  कंपनी के स्टॉक में निवेश करना एक अवसर के रूप में देखा जा सकता है क्योंकि कंपनी का ग्रोथ और कार्य लगातार बढ़ रहे हैं और इसमें सबसे बड़ी अहम भूमिका निवेशकों की है जिसमें वृद्धि लगातार बढ़ रही है पिछले 5 सालों में कंपनी के स्टॉक ने 164% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा है जो की काफी बेहतर है कंपनी के मुख्यालय चेन्नई में है अगर कंपनी के स्टॉक में इसी तरीके से ग्रोथ रहा तो आने वाले समय में कंपनी के स्टॉक की कीमत एक अच्छे स्तर पर जा सकती है 5 साल पहले एक स्टॉक की कीमत 95 रुपए के आसपास था वर्तमान में एक स्टॉक की कीमत 252 रुपए है संभावना है कि 2025 तक स्टॉक की कीमत ₹400 के पास जा सकता हैऔर 2030 तक स्टॉक की कीमत ₹800 से लेकर ₹1000 तक जा सकता है यह बेहतर समय है आपके निवेश का मगर इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश ज्यादा बेहतर रहेगा ।

Yearprice
2024252
2025350
2026480
2030990

 Sanghi industries ( संगी इंडस्ट्रीज ) |  Sanghi industries share price target 2024,2025…2030

संघी इंडस्ट्रीज कंपनी का स्टॉक पिछले 5 सालों में 115% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है संघी इंडस्टरीज का सीमेंट उत्पादन गुजरात के कच्छ जिले से होता है, कंपनी सीमेंट निर्माता कंपनी है कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी और अगर हम इसके स्टॉक की बात करी जाए तो पिछले 5 साल पहले कंपनी का एक स्टॉक की कीमत ₹60 के पास था अभी इसकी कीमत ₹130 है आने वाले समय में कंपनी का ग्रोथ बेहतर होने की संभावना है 2025 तक स्टॉक की कीमत ₹200 से ज्यादा जा सकती हैऔर 2030 तक कंपनी का स्टॉक ₹500 के आसपास जा सकता है बेहतर समय कंपनी के स्टॉक अपने पोर्टफोलियो में रखने का ।

YearPrice
2024130
2025250
2030500

Read more – India renewable energy share

Star cement ( स्टार सीमेंट लिमिटेड ) | Star cement share price target 2024,2025….2030

स्टार सीमेंट लिमिटेड कंपनी के बारे में बात करी जाए तो बहुत ही कम समय में अच्छा खासा रिटर्न कंपनी का स्टॉक पहुंच चुका है आने वाले समय में यह बहुत ही बेहतर होने वाला है इसमें निवेशकों की संख्या बड़ी है और भारत का डेवलपमेंट का कार्य देखते हुए इस कंपनी के स्टॉक में भी बहुत बेहतरीन इजाफा हो सकता है 5 साल में कंपनी के स्टॉक ने 67% तक का रिटर्न दिया हैजो की बहुत ही बेहतरीन है 5 साल पहले एक स्टॉक की कीमत 103 रुपए था वर्तमान में स्टॉक की कीमत 172 रुपए है 2030 तक स्टॉक की कीमत ₹400 के आसपास जा सकता है बेहतर समय है इसमें निवेश करने के लिए कंपनी की स्थापना 2001 में हुई थी यह कंपनी की सहयोगी कंपनी स्टार सीमेंट मेघालय कंपनी है।

यह भी पढ़े- टॉप 4 इंश्योरेंस सेक्टर स्टॉक्स

इसे भी पढ़ें- Adani enterprises share
इसे भी पढ़ें- Rattan india share
इसे भी पढ़ें- Tvs electronics share

इसे भी पढ़ें- Alkem laboratries ltd share target in hindi

 

Leave a Comment