Tanla platforms ltd share in hindi | Tanla प्लेटफार्म शेयर

Table of Contents

Tanla प्लेटफार्म लिमिटेड कंपनी क्या है,  कंपनी का मार्केट कैपिटल, Tanla share price today, Share price, कंपनी का प्राइस टारगेट, Tanla प्लेटफार्म लिमिटेड शेयर में निवेश करना बेहतर है या नहीं, कंपनी के शेयर कहां से खरीदें?

www.loanoffer2you.store

दोस्तों हम बात कर रहे हैं  तनला शेयर के बारे में भारत के साथ-साथ Tanla कंपनी का कारोबार पूरे दुनिया भर में फैला हुआ है जैसे कि लंदन,  सिंगापुर, दुबई,  कोलंबो आदि देश में इसकी स्थापना 1999  मैं हुई थी Tanla platforms बिजनेस की बात करें तो कंपनी मुख्य रूप से कस्टमर कम्युनिकेशन सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं जिसको कम्युनिकेशन ऐसा सर्विस(Cpaas) भी कहा जाता है किसी भी कंपनी को अपने कस्टमर के साथ कम्युनिकेशन करना है तो इससे जुड़ी सेवाएं जैसे कि टेक्स्ट, वॉइस, वीडियो का इस्तेमाल Tanla platform कंपनी द्वारा होता है इसी से जुड़ी कुछ जानकारी के लिए हम यह आर्टिकल आपको उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आने वाले समय में आप बेहतर रिटर्न ले सके इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैपिटल- 8526 cr है।

1693% तक का रिटर्न पहुंचा चुका है Tanla platform share जाने जानकारी

निवेशकों ने कुछ साल पहले Tanla platforms शेयर में निवेश करा था उन्होंने भी जबरदस्त रिटर्न भी पाया है लगभग 1693 प्रतिशत तक का मगर जिन्होंने कुछ समय पहले ही निवेश करा था यानी कि 2022 तक उनको थोड़ा घाटे का सामना करना पड़ा है क्योंकि मार्केट में आई मंदी के कारण लोगों ने बेहतर रिटर्न के कारण अच्छा खासा निवेश करा था मगर उनको नुकसान हुआ था मगर जिन्होंने भी 5 साल पहले तक निवेश करा है वह बेहतर रिटर्न ले चुके हैं ।

Tanla platforms  एक मात्र एक ऐसी कंपनी है जो सभी तरीके के कम्युनिकेशन सर्विस उपलब्ध कराती है

इसका बिजनेस पूरी दुनिया भर में है और आने वाले समय में यह और भी कोई नई तकनीकों पर कार्य कर रही है जिसके कारण आने वाले समय में निवेशकों को बेहतर मुनाफा मिल सकता है।

Tanla share price in 2010 in hindi | Tanla share  की कीमत 2010 में कितनी थी

अगर बात करें Tanla प्लेटफार्म शेयर की 2010 में इसकी कीमत लगभग ₹23 के आसपास थी बहुत बड़ा समय देखने के बाद इसकी कीमत में बहुत ही जबरदस्त उछाल देखने को मिले हैं यही कारण है कि इसकी वर्तमान कीमत ₹626 के आसपास है जिन्होंने भी 2010 में इसमें निवेश करा होगा वह अभी बहुत ही बेहतर रिटर्न के साथ होंगे ।

Tanla share price in hindi | Tanla प्लेटफार्म शेयर प्राइस | Tanla share price today in hindi

Tanla प्लेटफार्म  लिमिटेड कंपनी के शेयर की बात करें तो वर्तमान में इसकी कीमत लगभग ₹626 के आसपास है इसमें जिन्होंने भी लंबे समय तक के लिए निवेश करा था वह बेहतर रिटर्न ले चुके हैं किसी भी निवेशक को यह जरूर चाहिए होता है कि जिस भी शेर में वह निवेश करें आने वाले समय में उसको बेहतर रिटर्न मिल सके अगर पिछले 5 साल की बात करी जाए तो कंपनी के शेयर ने लगभग 1693% प्रतिशत तक का रिटर्न पहुंचाया है जो कि बहुत ही बेहतर है।

Tanla share price target -2023,2024,2025,2030 in hindi

Tanla share price target 2025 | Tanla शेयर प्राइस टारगेट 2025

अगर बात करें Tanla platforms कंपनी की यह अपने सेक्टर में बहुत ही बड़ी कंपनी है इसके पास  62% शेयर उपलब्ध है वर्तमान में शेयर की कीमत लगभग ₹626 है यह कंपनी हर बार एक नई टेक्नोलॉजी पर कार्य जरूर करता है जिसके कारण आने वाले समय में इसको बेहतरीन रिजल्ट भी मिलते हैं पिछले 5 साल में जबरदस्त रिटर्न पहुंचाने के बाद निवेशकों द्वारा इसमें निवेश करने की गति बढ़ चुकी है जिसके कारण आने वाले समय में इसकी कीमत में बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिल सकता है।

 2025 तक शेयर की कीमत में एक अच्छा उछाल के साथ इसकी कीमत लगभग ₹800 से लेकर ₹900 तक जा सकती है यह सही समय हो सकता है निवेश के लिए

Tanla share price target 2030 in hindi | Tanla शेयर प्राइस टारगेट 20230

अपने कस्टमर को बेहतर सुविधाएं  उपलब्ध कराने के लिए Tanla प्लेटफार्म कंपनी हर वक्त अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखती है जिसके कारण इसके सर्विस में कस्टमर को संतुष्टि मिलती है देखा जाए तो कंपनी हमेशा अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट का सहारा जरूर रहती है और बेहतर तरीके से कार्य करती है जिसके कारण कंपनी की मजबूत ही देखने को मिलती है जैसे-जैसे कंपनी अपने कस्टमर सर्विस को बेहतर कर दी जाती है वैसे वैसे इस कंपनी की ग्रोथ भी देखने को मिल रही है और आने वाले समय में इसका बहुत ही बेहतर भविष्य हो सकता है 2030 तक शेयर की कीमत 1500 से 2000 के आसपास जा सकता है।

J&K share in hindi

Tanla share  कहां से खरीदें ?

अगर आप यह शेयर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है तभी आप यह  शेयर में निवेश कर सकते हैं इसके लिए आप एंजल ब्रोकिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां पर आपको अपने डॉक्यूमेंट केवाईसी कराना जरूरी है यहां पर आपका डिमैट अकाउंट बिल्कुल मुफ्त में खुलता है जिसका कोई चार्ज नहीं लगता उसके बाद आपको अप्रूवल मिलता है उसके बाद आप निवेश या ट्रेड कर सकते हैं।

Read more-

Suprajit share in hindi – target, investment, future

Hinduja global share in hindi

Mrf share in hindi

Goodluck india share in hindi

Tanla share F.A.Q

Tanla platforms कंपनी का मुख्यालय कहां है ?

Ans – हैदराबाद

Tanla platforms कंपनी कर्ज मुक्त है ?

Ans – कंपनी के पास कर्ज है मगर वह निम्न रूप से है जिसको कर्ज मुक्त करने में बहुत कम समय लगने वाला है

Tanla platmorms company की स्थापना कब हुई ?

Ans – Tanla platmorms company की स्थापना 1999 में हुई

Tanla company के सहयोगी कंपनी कौन सी हैं ?

Ans- Gamooga softtech private limited .

Leave a Comment