Table of Contents

सुपराजित इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी ऑटो पार्ट्स और उपकरण बनाने वाली कंपनी है इस क्षेत्र में काफी बेहतर प्रदर्शन कंपनी दिखा रही है कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी बहुत से लोगों ने सुपराजित इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के शेयर अपने पास रखे हुए हैं और जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में या कितना बेहतर रह सकता है नए निवेशक के लिए यह जानना जरूरी होता है कि जिस भी शेयर में वह निवेश कर रहे हैं वह कितना बेहतर रिटर्न दे सकता है इसी से जुड़ी कुछ जानकारी हम आपको उपलब्ध कराएंगे साधारण शब्दों में जिससे कि आपको अंदाजा लग सके कि आपका निवेश कितना बेहतर रह सकता है इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
कंपनी का मार्केट कैपिटल वैल्यू- 5151 cr है।
Suprajit share price 52 week high low | सुपराजित शेयर प्राइस 52 हफ्तों में सबसे कम और ज्यादा
52 हफ्ते में सबसे ज्यादा कीमत-398
52 हफ्ते में सबसे कम कीमत 299 रुपए है।
Suprajit share price in hindi | सुपराजित इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर प्राइस
सुपराजित इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर की कीमत वर्तमान में ₹375 है और पिछले कुछ समय से यह अच्छा रिटर्न भी दे रहा है पिछले 6 माह में लगभग शेयर ने 8% तक का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 21% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचाया है अगर यह इसी तरीके से रिटर्न देगा तो आने वाले समय में बैठा रिटर्न दे सकता है यह आपका सही समय होता है निवेश के लिए।
4597% रिटर्न पहुंचा चुका है यह शेयर
जिन्होंने भी सुपराजित शेयर में निवेश करा था वह एक जबरदस्त रिटर्न ले चुके हैं मात्र कुछ ही सालों में सन 2005 में शेयर की कीमत लगभग ₹8 के आसपास था और इसकी कीमत में लगातार एक बेहतर उछाल देखने को मिला जिओ की इसकी कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली अब इसकी कीमत ₹375 हो चुकी है ।
क्या सुपराजित इंजीनियरिंग लिमिटेड(Suprajit engineering ltd) शेयर में निवेश करना बेहतर है?
अगर आप सुपराजित इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर निवेश हो सकता है क्योंकि यह ऑटो पार्ट्स क्षेत्र की कंपनी है जो कि पिछले कुछ समय से बेहतर रिटर्न भी पहुंचा रही है पिछले 1 साल में लगभग 21% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचाया है और पिछले 5 सालों में शेयर ने 31% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचाया है आने वाले समय में यह आपका और भी बेहतर रिटर्न पहुंचा सकता है।
Suprajit share price target 2025 in hindi | सुपराजित शेयर प्राइस टारगेट 2025
सुपराजित इंजीनियरिंग लिमिटेड शेयर कीमत की बात करी जाए कि 2025 तक शेयर की कीमत का टारगेट क्या रह सकता है कुछ पिछले परफॉर्मेंस को भी नजर में रखा जा सकता है जैसे कि पिछले 6 माह में लगभग 8% तक का रिटर्न पहुंचाया है शेयर में और 1 साल में लगभग 21% तक का रिटर्न पहुंचाया है इसी तरीके से पिछले 5 साल में लगभग शेयर मैं 31% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचाया है अगर यह इसी तरीके से बेहतर रिटर्न देता है तो 2025 तक शेयर की कीमत ₹500 के आसपास जा सकती है।
Hinduja global share in hindi
Suprajit share price target 2030 in hindi | सुपराजित शेयर प्राइस टारगेट 2030
बात करी जाए 2030 तक शेयर कीमत की प्राइस टारगेट कितना हो सकता है तो आपको बता दें टेक्निकल पैरामीटर्स के मुताबिक फिलहाल जो इसके पैरामीटर्स ऐसा दिखा रहे हैं कि आने वाले बेहतर समय हो सकते हैं और यह एक बहुत मजबूती के साथ शेयर में उछाल दिखा सकता है और यह लगातार तेजी से ऊपर चल रहा है 2030 तक संभावना है कि शेयर की कीमत ₹700 से लेकर ₹800 के आसपास जा सकती है यह इससे ज्यादा भी जा सकती है ।
J&K share in hindi
सुपराजित शेयर (Suprajit share )कैसे खरीदें ?
अगर आप सुपराजित शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं और इस को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है तभी आप कोई भी शेयर में निवेश या ट्रेड कर सकते हैं इसके लिए आप Grow एप्लीकेशन से इसमें निवेश कर सकते हैं आपको आपके डॉक्यूमेंट केवाईसी कराना जरूरी है उसके बाद आप ट्रेड- निवेश कर सकते हैं।
Read more –