Table of Contents
Tractor loan | ट्रैक्टर लोन |Tractor loan kaise le | SBI loan

आज हम सब जानते हैं SBI एसबीआई बैंक को यह भारत की एकमात्र बहुत बड़ी बैंक है जिसका नाम पूरी दुनिया में लगभग हर कोई जानता है,यह भारत की सरकारी बैंक है इसी बैंक द्वारा किसानों के लिए ट्रैक्टर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है ,वैसे बात करते हैं एसबीआई बैंक की तो यहां से आपको हर तरह के लोन मिल जाते हैं जैसे ही होम लोन ,पर्सनल लोन ,मॉर्गेज लोन ,जिस तरह के भी लोन होते हैं एसबीआई बैंक द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं और यह एक विश्वास पात्र बैंक है इसी तरीके से आज हम बात कर रहे हैं ट्रैक्टर लोन की किसानों के लिए काफी तरह के जो भी लोन उपलब्ध कराए जाते हैं ज्यादातर इसी बैंक से उपलब्ध कराए जाते हैं आप यहां से ट्रैक्टर लोन कुछ अपनी फॉर्मेलिटीज पूरी करके ले सकते हैं यह आपको तत्काल मिल जाता है यह जो लोन उपलब्ध कराया जा रहा है इसे SBI स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (SSTL) का नाम दिया गया है
SBI स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (SSTL) क्या है | stri sakti loan yojana 2022
SBI Tractor loan yojana in hindi : इस योजना के तहत महिलाओं को फायदा दिलाने के लिए यह योजना बनाई गई है इसमें महिला कम ब्याज दर पर लोन के लिए अप्लाई कर सकती है और लोन आसानी से ले सकती है इसमें जो वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए होनी चाहिए
यह योजना SSTL महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती देगा देने के लिए बनाई है इससे ट्रैक्टर ट्रैक्टर के कोई भी पार्ट्स को खरीदने के लिए यह लोन उपलब्ध कराता है जिससे कि महिलाओं का कल्याण मैं मजबूती रहे और वह आर्थिक रूप से भी सबको मजबूती प्रदान करें इसलिए एसबीआई द्वारा यह लोन उपलब्ध कराया जा रहा है
SBI स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन कितना लोन मिल सकता है | SSTL से कितना लोन मिल सकता है ?
अगर ट्रैक्टर की कीमत ₹5 लाख है तो एसबीआई बैंक से आप अधिकतम 4.25 लाख तक का लोन ले सकते हैं अगर आप बाकी सभी योजनाओं को पूरी कर रहे हैं तब भी आपको ट्रैक्टर की कीमत का कम से कम 15 से 20% आपको अपनी तरफ से देना होगा बैंक द्वारा आपको इस योजना के तहत कुल मूल्य का 85% तक लोन मिलता है
SSTL ( स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन ) लोन के लिए क्या योग्यताएं चाहिए | SSTL लोन के लिए क्या होना जरूरी है
भारतीय स्टेट बैंक से यह लोन लेने के लिए आवेदक के पास कम से कम 2 एकड़ जमीन होना जरूरी है तभी आप अप्लाई कर सकते हैं इस लोन के लिए
SSTL ( स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन ) लोन कौन कौन ले सकता है | Tractor loan 2022 | Tractor loan yojana 2021
यह लोन योजना के तहत हर वह व्यक्ति ले सकता है जिनके परिवार में महिला सदस्य हो बैंक का मानना है कर्ज धारक में महिलाओं की भूमिका अहम होती है और वह समय पर भी अपना लोन का भुगतान करती है क्योंकि कई पुराने आंकड़ों को बैंक यह देखते आया है कि पुरुषों के मुकाबले महिला का कोई भी कर्ज ज्यादातर बाकी नहीं रहता है और वह पूरा विश्वास के साथ अपना कर्ज चुका देती है
SBI Tractor loan yojana 2022: SSTL( स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन ) के लिए कौन-कौन से कागजात चाहिए ?
- आपके और आपके सह आवेदक के फोटो
- दोनों के पहचान पत्र
- जमीन के पते का प्रमाण
- आपके जमीन के कागजात (अगर आप किसान हैं )
- बैंक स्टेटमेंट
- आपके आय की जानकारी
- सह आवेदक महिला से संबंध का प्रमाण पत्र
4 thoughts on “SBI Tractor loan yojana 2022 | एसबीआई ट्रैक्टर लोन योजना 2023”