Page Industries share price target in hindi | पेज इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट 2023,2024,2025,2030

दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शेयर की जिसमें बहुत ही जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है सन 2007 से लेकर 2023 तक के कीमत में बहुत बड़ा अंतर आ जाता है लगभग ₹200 का शेयर आज के समय में ₹50000 तक की कीमत छू के वापस नीचे स्तर पर आया है जिसमें की बड़ा मुनाफा बहुत से लोगों ने लिया है हम  शेयर के बारे में जानेंगे  की आने वाला समय कितना बेहतर रह सकता है।

Page industries ltd share details in hindi

 पेज इंडस्ट्रीज जो कि भारतीय निर्माता और इनरवियर, लाउंजवियर और  मौजे का खुदरा विक्रेता है कुछ सालों में इस शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है जिसके कारण बहुत से निवेशकों ने इसमें निवेश करा था जिन्होंने भी इस शेयर में निवेश करा होगा लंबे समय के लिए वह अच्छा खासा बड़ा मुनाफा ले चुके हैं कंपनी का मार्केट कैपिटल वैल्यू 42042  करोड़ रुपए है कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी हम जानते हैं कि आने वाले समय में कितना रिटर्न पहुंचा सकता है क्या टारगेट रह सकते हैं कंपनी के शेयर की जिसमें आपको निवेश करने में सहायता मिलेगी और आने वाले समय में आप बेहतर रिटर्न ले सकते हैं।

Page industries share price | पेज इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस

पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड शेयर की कीमत में बहुत बड़ा अंतर देखने को मिला है कुछ सालों में और इसकी कीमत कई प्रतिशत तक इजाफा कर चुकी है वर्तमान में शेयर की कीमत ₹37730  है जोकि कुछ सालों में इतना उछाल देखने को मिला है क्योंकि मात्र ₹200 का शेयर यह 2007 में हुआ करता था तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं किसके अंतर में कितना बड़ा बदलाव आया है पुराने निवेशक इसमें बहुत बड़ा रिटर्न ले चुके हैं।

Page industries share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi | पेज इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट

जैसा कि हमने बताया कि 2007 से लेकर 2023 तक की कीमत में बहुत बड़ा अंतर है और हर साल इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिले हैं 2010 में शेयर की कीमत लगभग 1200  रुपए हो चुकी थी वही बहुत बड़ा अंतर आया था 2016 में शेयर की कीमत लगभग ₹12000 के आसपास हो चुकी थी और बढ़ते बढ़ते इसकी कीमत 2023 तक ₹50000 पार कर चुकी थी तो जानते हैं कि आने वाले समय में क्या टारगेट रह सकते हैं शेयर की-

Page Industries share price target 2023 in hindi

आपको बता दें प्लीज इंडस्ट्रीज वही कंपनी है जो कि जोकि इनरवेयर बनाती है हर कोई यह नाम जानता है,  पिछले कुछ समय में गिरावट देखने को मिली थी जिसके कारण निवेशक थोड़ा सा घबरा गए थे मगर धीरे-धीरे यह रिकवर करते हुए इसकी कीमत में वापस इजाफा देखने को मिल रहा है संभावना है कि 2023 तक शेयर की कीमत ₹35000 के आसपास तक जा सकती है।

Page industries share price target 2025 in hindi

आपको बता दें पेज इंडस्ट्री के शेयर लगातार चढ़ते गए और इस कंपनी ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है पेज इंडस्ट्रीज के आई पी एल 2007 में लांच किए गए थे इसका  यीशु प्राइस 395  रुपए था कंपनी का कार्य रिटेल बाजार में भी बहुत अच्छा  खासा है जिसके चलते आने वाले समय में और भी बेहतर रिटर्न देखने को मिल सकते हैं 2025 तक शेयर की कीमत ₹40000 को छू सकती है।

Page industries share price target 2030 in hindi

कंपनी का  कारोबार  भारत से  लेकर पूरे दुनिया भर में मशहूर है इसमें बांग्लादेश,  नेपाल, ओमान,  कतर, भूटान,  मालदीव इतना ही नहीं भारत के स्पीडो ब्रांड के निर्माण और मार्केटिंग का भी इंटरनेशनल लिमिटेड लाइसेंस उपलब्ध है जिसके कारण यह और भी ज्यादा अपने कार्य को तेजी दे रहा है 2030 तक शेयर की कीमत इसकी बहुत ज्यादा हो सकती है 50,000 को यह छू सकता है।

Leave a Comment