Table of Contents

हम बात कर रहे हैं ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर के बारे में क्योंकि बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि यह शेयर में निवेश करना बेहतर रहेगा या नहीं क्या टारगेट रह सकता है कंपनी की स्थापना सन 2000 में हुई थी कंपनी की मार्केट वैल्यू ₹4283 करोड़ है लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट में यह बहुत ही जबरदस्त रिटर्न पहुंचा चुका है मगर पिछले कुछ समय से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है जिसके कारण बहुत से लोग इस शेयर के बारे में जानना चाहते यह कंपनी इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चर बनाने वाले क्षेत्र में कार्य करती है जानेंगे इसी से जुड़ी कुछ खबरों के बारे में और उसके प्राइस के बारे में उसके लिए हमारे आर्टिकल को आप पूरी तरीके से पढ़े।
Olectra greentech share price in hindi | ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस
अगर हम बात करें ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस की तो वर्तमान में शेयर की कीमत लगभग ₹521 के आसपास है इसमें कुछ नमी भी देखी गई है पिछले 6 माह में लगभग 19% की गिरावट मिली है मगर लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट जिन्होंने भी किया था वह आप भी अच्छे मुनाफे में है पिछले 5 साल में 165% तक का रिटर्न यह share पहुंचा चुका है इसकी कीमत ₹800 से ज्यादा भी जा चुकी है।
क्या ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर(Olectra greentech) में निवेश करना बेहतर है?
अगर आप ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो जी हां यह आपके लिए बेहतर इन्वेस्ट हो सकता है मगर ज्यादा बेहतर यह लॉन्ग टर्म में रह सकता है, लंबे समय तक के लिए निवेश हमेशा अच्छा बताया जाता है क्योंकि लंबे समय में आप के शेयर की कीमत बेहतर रिटर्न पहुंचाने की क्षमता रखती है इसलिए ज्यादातर समझदार निवेशक लंबे समय के लिए निवेश करते हैं बात करें 2002 से अभी तक शेयर ने लगभग 1800 प्रतिशत का रिटर्न पहुंचाया है।
Olectra greentech share 52 week high low | ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा और सबसे कम
52 हफ्तों में सबसे ज्यादा- 738.35
52 हफ्तों में सबसे कम- 374.10
Olectra share price target 2025 in hindi | ओलेक्ट्रा शेयर प्राइस टारगेट 2025
अगर बात करें ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर 2025 तक कितना कीमत पर जा सकता है तो इसके कुछ पिछले परफॉर्मेंस देखना जरूरी है शुरुआती समय में इसकी कीमत बहुत ही कम थी इसकी शुरुआत सन 2000 में हुई थी जिसके बाद यह साधारण स्तर पर चल रहा था मगर कुछ समय से बहुत ही बेहतर रिटर्न भी पहुंचा चुका है पिछले 1 साल की बात करी जाए तो 11% तक की गिरावट देखने को मिली है मगर पिछले 5 साल में 165% से ज्यादा का रिटर्न यह शेयर पहुंचा चुका है अगर इसका स्तर बेहतर रहा तो 2025 तक शेयर की कीमत वापस ₹800 के आसपास जा सकती है।
Olectra share price target 2027 in hindi | ओलेक्ट्रा शेयर प्राइस टारगेट 2027
पिछले कुछ समय से इसमें गिरावट देखने का जरूर मिली है मगर long-term के लिए यह बहुत ही बेहतर निवेश है 2027 तक संभावना है इसकी कीमत में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और यह अपने बेहतर कीमत पर जा सकता है इसकी कीमत 2027 में ₹900 के आसपास जा सकती है अगर बेहतर रिटर्न पहुंचाएगा तो यह उसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है।
Olectra share price target 2030 in hindi | ओलेक्ट्रा शेयर प्राइस टारगेट 2030
अगर बात करें 2030 तक शेयर की कीमत प्राइस टारगेट क्या हो सकती है तो पिछले भले ही कुछ समय से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है मगर long-term के लिए यह बेहतर इन्वेस्टमेंट हो सकता है कंपनी इलेक्ट्रिकल बस मैन्युफैक्चर बनाने वाली कंपनी है इस सेक्टर में सरकार की भी काफी मदद मिल रही है आने वाले समय में इसकी कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है और 2030 तक शेयर की कीमत लगभग 1200 rs के आसपास जा सकता है।
Target price 2025 | 800 Rs apprx |
Target price 2027 | 900 Rs apprx |
Target price 2030 | 1200 Rs apprx |
Olectra greentech शेयर कैसे खरीदें ?
अगर आप ओलेक्ट्रा शेयर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक डिमैट अकाउंट का होना जरूरी है तभी जाकर आपको ही भी शेयर खरीद सकते हैं आपके पास बेहतर विकल्प है grow एप्लीकेशन यहां पर आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं उसके बाद वेरीफाई हो जाने के बाद आप ट्रेडे वहनिवेश कर सकते हैं।