Table of Contents
हम बात कर रहे हैं एमआरएफ शेयर के बारे में आपको बता दें हमारे भारत में टायर का सबसे बड़ा निर्माता है और पूरे दुनिया भर में यह 14 नंबर पर आता है जो कि बहुत ही बड़ी बात है आज हम एमआरएफ शेयर के बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि बहुत से निवेशकों ने एमआरएफ शेयर खरीदा हुआ है और वह जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में इसमें निवेश और करना बेहतर है और नए निवेशकों के लिए भी यह जानना जरूरी है कि इसमें निवेश करके आने वाले समय में कितना रिटर्न लिया जा सकता है और इसका आने वाले समय में क्या टारगेट हो सकता है इससे जुड़ी खबरों के बारे में हम बात करेंगे इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरी तरीके से पढ़ें।
एमआरएफ शेयर की मार्केट कैपिटल वैल्यू- 36,594 cr है, इसकी स्थापना 1946 में हुई थी , इसका मुख्यालय चेन्नई में है।
Mrf share price in hindi | एमआरएफ शेयर प्राइस

अगर आप एमआरएफ शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपको इसके कुछ परफॉर्मेंस को देखना जरूरी है तब जाकर आपको मालूम चलेगा कि इसमें निवेश करना बेहतर है या नहीं पिछले 1 साल में शेयर ने 30% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचाया है और अगर बात करें पिछले 5 सालों की पिछले 5 साल में शेयर ने लगभग 21% तक का रिटर्न पहुंचाया है और यह इसी तरीके से लगातार बेहतर रिटर्न पहुंचा रहा है तो आने वाले समय में यह आपको और भी ज्यादा रिटर्न पहुंचा सकता है तो इसमें आपको निवेश करना बेहतर है।
Mrf share return in last 5years | एमआरएफ शेयर रिटर्न पिछले 5 सालों में
एमआरएफ शेयर ने बहुत ही अच्छे और बेहतर रिटर्न अपने निवेशकों तक पहुंचाया है और बात करी जाए पिछले 5 साल में शेयर कितना रिटर्न पहुंचा चुका है तो हम इसके कीमत के बारे में भी बात कर लेते हैं पिछले 5 साल पहले शेयर की कीमत लगभग ₹53000 के आसपास थी और वर्तमान में शेयर की कीमत लगभग ₹86000 के आसपास है 21% से ज्यादा का रिटर्न पिछले 5 साल में एमआरएफ शेयर पहुंचा चुका।
Mrf share price target 2025 in hindi | एमआरएफ शेयर प्राइस टारगेट 2025
अगर हम बात करें एमआरएफ शेयर 2025 तक इसकी कीमत कितनी जा सकती है तो इसके पिछले परफॉर्मेंस को हम जान सकते हैं कि बहुत ही बेहतर रहा है जो भी निवेशक थे वह बेहतर रिटर्न ले चुके हैं और ऐसा लगातार रिटर्न एमआरएफ शेयर पहुंचा रहा है आने वाले 5 सालों में अगर यह इसी तरीके से रिटर्न पहुंच आएगा तो आने वाले समय में इसमें बेहतर ग्रोथ देखने को मिलेगी संभावना है कि 2025 तक शेयर की कीमत लगभग ₹90000 के आसपास जा सकते हैं।
Goodluck india share in hindi
Mrf share price target 2030 in hindi | एमआरएफ शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Mrf share price in 2030
अगर हम बात करें एमआरएफ शेयर प्राइस टारगेट की 2030 तक इसकी कीमत कितनी जा सकती है अगर यह 10% तक अभी रिटर्न पहुंचाता है तो आने वाले 2030 तक शेयर की कीमत ₹100000 से ज्यादा जा सकती है क्योंकि इसकी कीमत बेहतर तरीके से बढ़ रही है और एमआरएफ शेयर कंपनी पूरे भारत भर में और भी बेहतर प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार है इससे जुड़े कुछ खबरों के मुताबिक आने वाले समय में सकारात्मक रिटर्न देखने को मिल सकता है ।
एमआरएफ (Mrf) शेयर कैसे खरीदें ?
अगर आप एमआरएफ शेयर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है तभी आप कोई भी शेयर खरीद सकते हैं आप एंजेल 1 ब्रोकिंग एप्लीकेशन द्वारा इसमें निवेश कर सकते हैं यहां पर आपका डीमेट अकाउंट बिल्कुल मुफ्त में खुलता है इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बाद आप इसमें ट्रेडे-निवेश कर सकते हैं।