Table of Contents

मन्नापुरम फाइनेंस(Manappuram finanace ) की स्थापना सन 1992 में हुई थी , (Manapurram finanace) एक वित्त एनबीएफसी शहीद क्षेत्र की कंपनी है की कंपनी है ,कंपनी की मार्केट वैल्यू 9750 करोड रुपए है, यह अपने क्षेत्र में बहुत बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है इसी तरह की शेयर की जानकारी हम आपको उपलब्ध कराते हैं ताकि आप लोग बेहतर निवेश करके आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं मगर उसके लिए आपके पास एक ऐसा शेयर की जानकारी होना चाहिए जिसमें आप बेहतर रिटर्न ले सके क्योंकि शेयर मार्केट में बहुत तेजी से उछाल और गिरावट देखने को मिलती है हम आपको मन्नापुरम शेयर की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप लोग आने वाले समय में एक बेहतर निवेश कर सकें मगर कोशिश करें कि आप हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ें जैसे कि आपको इस चीज का अंदाजा हो जाए कि आने वाले समय में यह आपको कितना मुनाफा पहुंचा सकता है ।
मन्नापुरम फाइनेंस गोल्ड लोन देने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है मगर कुछ समय से इस में नमी देखने को मिल रही है।
बहुत से लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण है आने वाले समय में एक बेहतरीन रिटर्न लेना अगर हम मन्नापुरम फाइनेंस शेयर के बारे में जाने तो कुछ समय से इसमें गिरावट देखने को जरूर मिल रही है मगर जो पुराने निवेशक हैं या कह सकते हैं कि वह लंबे समय तक के लिए निवेश करते हैं उन्होंने अच्छा रिटर्न लिया है क्योंकि 2010 से लेकर अब तक 210 प्रतिशतता का रिटर्न पुराने निवेशकों ने उठाया है भले ही उनको लंबा इंतजार करना पड़ा है मगर उन्होंने लाभ उठाया है यही सबसे बड़ा फायदा होता है एक लंबे समय के लिए निवेश करने पर आपको बेहतरीन रिटर्न मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है ।
Manappuram share price | मन्नापुरम शेयर की कीमत
वर्तमान में मन्नापुरम शेयर की कीमत 111 रुपए के आसपास है, मगर कुछ समय से शेयर में नमी देखने को मिल रही है पिछले 6 माह में मन्नापुरम शेयर मे 7% तक का रिटर्न पहुंचाया है मगर पिछले 1 साल की बात करी जाए तो कुछ ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 29% से ज्यादा का गिरावट भी यह शेयर पहुंचा चुका है यह गोल्ड लोन क्षेत्र में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जिसके , कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन ना करने के पीछे बहुत से कारण हैं वित्तीय वर्ष 2020 और 21 के मार्च तिमाही में कंपनी के नतीजे अच्छे नहीं रहे।
क्या मन्नापुरम शेयर (Manappuram finance) में निवेश करना बेहतर है और आने वाले समय में यह आपको मुनाफा पहुंचा सकता है
अगर आप मन्नापुरम शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का जान लेना बहुत जरूरी है उसके बाद अगर आप निवेश करते हैं तो यह आपके लिए रिटर्न पहुंचाने में और ज्यादा सहायक हो सकता है मन्नापुरम फाइनेंस गोल्ड क्षेत्र में लोन पहुंचाने वाली कंपनी है जो कि देश की सबसे बड़ी और दूसरे नंबर की कंपनी है मगर 2020 और 21 के तिमाही क्वार्टर में इसका प्रदर्शन सही नहीं रहा है मगर अच्छी खबर यह है विश्लेषकों का मानना है की मन्नापुरम के लिए स्थिति बेहतर हो रही है और कंपनी ग्रॉस परफॉर्मिंग एसेट (GNPA)2 फ़ीसदी से नीचे रखने में कामयाबी रही है।
अगर हम बात करें तो हजार दस से वर्तमान समय की तो यह 200% से ज्यादा का रिटर्न भी पहुंचा चुका है और पिछले 6 माह में 7 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न भी दे चुका है निवेशकों का मानना है कि यह आने वाले समय में बेहतरीन प्रदर्शन देगा और निवेशकों को बेहतर रिटर्न भी पहुंचेगा ।
Manappuram finance share price target 2025 | मन्नापुरम फाइनेंस शेयर कीमत का लक्ष्य 2025 तक
अगर हम मन्नापुरम फाइनेंस (Manappuram )की लक्ष्य की बात करें कि यह 2025 तक कितना रिटर्न पहुंचा सकता है तो कुछ बातें आपको पिछले परफॉर्मेंस पर भी देनी जरूरी है क्योंकि पिछले कुछ परफॉर्मेंस बेहतर भी रहे हैं और कुछ मैं थोड़ी गिरावट देखने को भी मिली है मगर कुछ खबरें हैं जिसके कारण मन्नापुरम फाइनेंस बेहतर प्रदर्शन कर सकता है आने वाले समय में पिछले 6 माह में 7 से ज्यादा प्रतिशत तक का रिटर्न पहुंचाया है मगर पिछले साल से अभी तक 29% तक का गिरावट भी देखने को मिला है संभावना है कि यह 2025 तक ₹200 के आसपास रह सकता है अगर और आने वाले समय में कुछ बेहतर खबरें आती है तो इसमें निवेशक और ज्यादा निवेश करने का मन बना सकते हैं कोई भी कीमत आपको निश्चित तौर पर यह नहीं बता सकता कि इसकी कीमत कितना हो सकता है मगर एक अंदाजा लगाया जा सकता है अब तक के परफॉर्मेंस को देखते हुए ।
मन्नापुरम शेयर कैसे खरीदें | Manappuram share kaise kharide | How to buy Manappuram share
अगर आप मन्नापुरम शेयर(Manappuram finance) खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक डीमेट अकाउंट का होना बहुत ज्यादा जरूरी है तभी आप कोई भी शेयर खरीद सकते हैं अगर बात करा जाए प्लेटफार्म की तो बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां से आप निवेश कर सकते हैं मगर उसके लिए आपको डीमेट अकाउंट के लिए चार्ज देना जरूरी होता है इसके कारण बहुत से लोग अपना डिमैट अकाउंट भी नहीं खोलते हैं मगर आपके पास एक बेहतरीन विकल्प है एंजल वन ब्रोकिंग ट्रेडिंग एप्लीकेशन यहां पर आप मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं और चाहे आप इसमें ट्रेड करें यह निवेश वह आप पर निर्भर करता है।