Table of Contents
Kissht laon app – Personal loan | Instant EMI Shopping, Personal Loan app – Kissht 2023-2024

हम बात कर रहे हैं इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन की जो कि आपको हाथ तो हाथ लोन उपलब्ध कराता है आजकल की ऑनलाइन दुनिया में अब बैंक के चक्कर लगाना कम हो चुका है ऐसा इसलिए है बीते कुछ सालों से ऑनलाइन के जरिए बहुत जल्दी आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद आपको आपके हिसाब से लोन उपलब्ध करा दिया जाता है चाहे वह आप अपने पर्सनल यूज़ के लिए ले या शादी समारोह या कोई इमरजेंसी हो जाने पर या कोई मेडिकल खर्च आया टूर ट्रेवल्स के लिए तो आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं मगर ध्यान रहे आप कभी भी छोटे लोन ले तो आप जब ही ले जब आपको अति जरूरत हो वरना आपको कुछ नुकसान का भी सामना कर पड़ सकता है समय पर लोन ना चुकाने पर आपके सिबिल स्कोर खराब होने के भी बना रहता है इसलिए अगर आप समय पर दे सकते हैं तभी आप कोई भी इंस्टेंट लोन ले क्योंकि हर एक एप्लीकेशन के ब्याज दर अलग-अलग रखा जाता है।
Kissht loan (किस्त लोन) एप्लीकेशन आपको ऐसे समय पर लोन उपलब्ध कराता है जब आपको जरूरत ज्यादा पढ़े क्योंकि आजकल कोविड-19 जैसे वैसे भी बहुत सारे लोगों को परेशानी में डाल दिया है जिससे कि बहुत लोग के पास फाइनेंसियल प्रॉब्लम बहुत ज्यादा हो चुकी है ऐसे में अगर आप किसी से पैसे उधार भी लेना चाहे तो भी नहीं ले सकते ऐसा इसलिए है क्योंकि बहुत लोग की परेशानी पैसा ही बनी हुई है इसलिए कुछ एप्लीकेशन के जरिए आप अप्लाई कर के आप RS 30,000 तक का लोन किस्त लोन एप्लीकेशन से ले सकते हैं और समय पर उसे चुका भी सकते हैं, यहां तक कि अगर आपको शॉपिंग करनी है तो उसकी फैसिलिटी भी आपको यह एप्लीकेशन उपलब्ध कराता है और 2 साल का आपको रीयूज के लिए क्रेडिट भी देता है ।
Kissht (किस्त) लोन कितना लोन उपलब्ध कराता है

Loan amount (Principal) : ₹ 30,000.
Tenure: 12 months.
Interest Rate: 18% per annum.
Processing Fee (incl. GST): ₹ 750 (2.5%).
Kissht Loan type example
Loan amount (Principal) : ₹ 30,000.
Tenure: 12 months.
Interest Rate: 18% per annum.
Processing Fee (incl. GST): ₹ 750 (2.5%).
Total Interest: ₹ 3,005.
EMI: ₹ 2,750.
APR: 22.91%.
Loan amount is ₹ 30,000. Disbursed amount is ₹ 29,250.
Total loan repayment amount is ₹ 33,000.
Total Cost of the Loan = Interest Amount + Processing Fees = ₹3005 + ₹750 = ₹3755
किस्त लोन एप्लीकेशन कितने तरह के लोन उपलब्ध कराता है
- Online Shopping Purchase Loan
- Quick Personal Loan
- Revolving line of credit upto 2 years
किस्त लोन लोन कैसे लें | Kissht loan kaise le
- किस्त लोन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है
- आपको एप्लीकेशन में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना पड़ेगा और मोबाइल के बेसिक परमिशन अलाओ करने होंगे
- आपको आपके KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और अप्रूवल आने का इंतजार करना होगा
- NBFCs फॉर्म आपको साइन करके देना होगा
- थोड़ी देर के बाद आपके बैंक खाते में ऑनलाइन द्वारा पैसा आ जाएगा
Kissht( किस्त )लोन का पूरा पता
Address:
2nd Floor, Der Deutsche Parkz, Nahur West, Mumbai, Maharashtra – 400078
Kissht( किस्त )लोन Contact address
1. Call- 022 62820570
2. WhatsApp- 022 48913044
3. Email- care@kissht.com
Know more about tractor loan
Know more about PM kishan loan Yojana
Know more about Home loan
Know more about Instant loans
More about kreditbee loan
Top 10 Instant loan



PANTRY ,


, BEAUTY,



Suggested Best vlogging camera SONY ZV1
