Hscl share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं  एचएससीएल(हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल) शेयर के बारे में क्योंकि पिछले कुछ समय में कंपनी के शेयर ने अच्छा खासा मुनाफा अपने निवेशकों को पहुंचाया है और पिछले 1 साल में लगभग 44% से ज्यादा का रिटर्न कंपनी के शेयर पहुंचा चुके हैं हम बात करेंगे इस से जुड़ी जानकारी आने वाले समय में क्या टारगेट रह सकते हैं कंपनी के शेयर के कितना रिटर्न पहुंचा सकता है शेयर 2023 2025 2030 तक शेयर की कीमत कहां तक जा सकती है इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे कि आपको जानकारी मिल सके और आप आने वाले समय में बेहतर रिटर्न ले सकें।

Hscl share detail in hindi | Hscl (एचएससीएल) कंपनी के बारे में जानकारी

हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड का कार्य विशेष रसायन किस क्षेत्र में है और यह अपने क्षेत्र में बहुत ही बेहतर तरीके से कार्य कर रहा है कंपनी की स्थापना 1987 में हो चुकी है वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैपिटल वैल्यू 4385 करोड रुपए है  बहुत से लोगों ने कंपनी के शेयर में निवेश करा हुआ है ताकि आने वाले समय में बेहतर रिटर्न लिया जा सके और कंपनी के शेयर पिछले 1 साल में 44% तक का रिटर्न पहुंचा भी चुके हैं आने वाले समय में भी यह बेहतर प्रदर्शन करने की बहुत बड़ी संभावना है।

Hscl share price | एचएससीएल शेयर प्राइस

पिछले कुछ समय से शेयर की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी मगर यह धीरे-धीरे अच्छी रिकवरी की और है पिछले साल 44% तक का रिटर्न पहुंचाया था शहर में अगर पिछले 5 साल का देखा जाए तो इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी वर्तमान में शेयर की कीमत ₹104 है आने वाले समय में यह और भी ज्यादा कीमत पर जा सकता है।

Ongc share price target in hindi

Hscl share price target 2023 in hindi

इसके शेयर में एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि कुछ समय से यह खबर आ रही थी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इस्तेमाल करने वाला केमिकल जो चाहिए वह कंपनी बनाने वाली है और आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ोतरी हो सकती है पर्यावरण को देखते हुए जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल बढ़ता है आने वाले समय में इसकी कीमत में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल सकता है 2023 के आठवीं तक शेयर की कीमत ₹120 के आसपास जा सकती है।

Page industries share price target in hindi

Hscl share price target 2025 in hindi

2025 तक कंपनी के शेयर में एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि कंपनी का बिजनेस काफी ज्यादा   फैला हुआ है उसके कस्टमर लिथियम बैटरी,  प्लास्टिक, टायर शादी मैं भी डील करते हैं आने वाले समय में इसकी कीमत 2025 के आखिरी तक आपको 170 से ₹190 के आसपास देखने को मिल सकता है जो कि बहुत ही बेहतर हो सकता है।

Mold-tek technologies share price target in hindi

Hscl share price target 2030 in hindi

कंपनी की बात करी जाए तो एचसीएल कंपनी समय-समय पर अपनी कंपनी के लिए बेहतर इनोवेशन लाते रहती है जिसके कारण कंपनी के नए-नए बिजनेस में ग्रोथ होने के कारण भी बहुत ज्यादा हो जाते हैं कंपनी का टारगेट 2030 के आखिरी तक ₹250 से ज्यादा तक का हो सकता है अगर कंपनी बेहतर  ग्रोथ करती है तो इससे भी ज्यादा रिटर्न कंपनी दे सकती है।

Leave a Comment