Table of Contents
Dogecoin update

क्रिप्टोकरंसी आजकल निवेशकों का सबसे बड़ा स्रोत बना हुआ है ऐसा इसलिए है ,क्योंकि पहला ऐसे कभी नहीं हुआ है कि निवेशक को बहुत बड़ा और बहुत जल्दी लाभ आज के समय में मिल सके लोग ज्यादातर ध्यान निवेश के लिए शेयर मार्केट की तरफ जाते हैं अगर आपको उसकी अगर अच्छे से जानकारी है तो आपके लिए वह अच्छा रिटर्न का जरिया हो सकता है मगर पिछले कुछ सालों में क्रिप्टो में निवेश करे हुए लोग इतना ज्यादा लाभ उठा चुके हैं कि उनको अपने भविष्य में कमाने की जरूरत नहीं है कोई करोड़पति बन गया है तो कोई लखपति बन गया है और ऐसा आए दिन होता जा रहा है।
Doge coin उनमें से एक ऐसा क्रिप्टो है जिस ने 2021 की शुरुआत में कई लोगों को करोड़पति और अरबपति बना चुका है वैसे अगर बात करी जाए तो इस्क्रिप्टो का कोई इस्तेमाल नहीं है मगर दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक एलोन मस्क इसका प्रचार हमेशा करते रहते हैं उसी के कारण से इसको इनकी कीमत ज्यादातर बढ़ती है जिन्होंने भी अपने निवेश इस्क्रिप्टो में किया था वह अच्छा खासा प्रॉफिट उठा चुके हैं मगर आप जब भी किसी क्रिप्टो में पैसा लगाएं तो अपने तरफ से उसकी जांच जरूर कर ले वैसे इस्क्रिप्टो में दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में से एक ELON MUSK थे इसलिए लोगों का इस्क्रिप्टो में भरोसा बना हुआ था और वह इस पर खरा भी उतरा, हम आपको अपने खुद का किसी भी ग्रुप में निवेश करने के लिए जानकारी इकट्ठा करने के लिए इसलिए कह रहे हैं क्योंकि क्रिप्टो में उतार-चढ़ाव बहुत तेजी से होता है अगर आपको उसकी सही से जानकारी नहीं होगी तो आप अपना कीमती पैसा भी गंवा सकते हैं इसलिए उतना ही निवेश करें जितना आपको खोने से कभी नुकसान ना हो ऐसे कोई इनको आप एक लॉटरी टिकट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, मई-जून के समय में पूरा क्रिप्टो मार्केट नीचे की तरफ चल रहा था तब बहुत सारे क्रिप्टो की कीमत भी बहुत लंबे समय तक नीचे रही थी मगर अगर आप अभी भी निवेश करते हैं तो क्रिप्टो की मार्केट में लगातार सुधार हो रहा है।
एलोन मस्क में ट्वीट पर बताया है कि वह Doge coin को पेमेंट के ऑप्शन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि टेस्ला कंपनी में आप लेनदेन इस Crypto द्वारा भी कर सकता है।
Dogecoin today price | Dogcoin india price | Dogecoin की कीमत
Date 1 nov 2021 Dogecoinकी कीमत आज INR 21.46, $0.273207 USD है, और 24 घंटे के ट्रेडिंग वॉल्यूम $4,211,096,835 USD हम रियल टाइम में हमारे DOGE से USD के भाव को अपडेट करते हैं। पिछले 24 घंटों में Dogecoin,2.51% ऊपर है। वर्तमान CoinMarketCap रैंकिंग #10, जिसका लाइव मार्केट कैप $36,044,095,921 USD है। 131,929,723,836 DOGE सिक्कों की परिसंचारी आपूर्ति है और अधिकतम आपूर्ति उपलब्ध नहीं है।
DOGE COIN कैसे खरीदें
इस क्रिप्टो को खरीदना अब आसान हो चुका है और क्योंकि यह टॉप 10 क्रिप्टोकरंसी के अंदर आता है और यह बहुत सारे एक्सचेंज पर अब उपलब्ध है और जब भी भी आप कभी भी कोई भी कृपा कर दें तो यह जरूर ध्यान रखें कि वह एक्सचेंज बहुत मजबूती से अपना काम करता हूं ऐसा इसलिए है कि जरूरी इमरजेंसी पढ़ने में मैं आपके पैसे को नुकसान हो सकता है पिछले बीते कुछ सालों में ऐसा कुछ एक्सचेंज के साथ हुआ भी है मगर अगर आप भारत में रहते हैं तो सबसे अच्छा आपके लिए वजीरएक्स है यह हर स्थिति में आपको सारी फैसिलिटी उपलब्ध कराता है और भारत का नंबर वन एक्सचेंज है तो इस एक्सचेंज से आप स्क्रिप्ट ओं को खरीद सकते हैं ।