Table of Contents
चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी निवेश के लिए एक बेहतर निवेश हो सकता है यह एक एग्रीकल्चर सेक्टर में केमिकल मैन्युफैक्चरर के सेक्टर में काम करता है जोकि राजस्थान के कोटा मैं 1985 में स्थापित हुआ था यह केके बिरला ग्रुप द्वारा स्थापित कर आ गया था यूरिया मैन्युफैक्चर में यह बहुत ही पुराना है और इस सेक्टर में बहुत तजुर्बे कार कंपनी है 1 साल में लगभग डेढ़ मिलियन 10 से ज्यादा का कैपेसिटी यह रख रहा है, यह सेक्टर ऐसा सेक्टर है जहां पर किसानों को पूरे भारत भर में जरूरत पड़ती है इसकी मांग भी बहुत ज्यादा रहती है जिन्होंने भी फर्टिलाइजर सेक्टर में निवेश करा है पुराने निवेशक बहुत बड़ा रिटर्न लेवे चुके हैं इसी को देखते हुए नए निवेशक भी लगातार इसमें नजर बनाकर रखते हैं ताकि यह सही समय में निवेश करके एक बेहतर रिटर्न ले सके हम ऐसे ही कुछ जानकारी आपको उपलब्ध कराएंगे मगर आप लगातार इस खबर को पूरा पढ़ें।
Chambal fertilisers share | Chambal fertilisers and chemicals limited
चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी की मार्केट कैप वैल्यू- 12142.70 करोड़ रुपए है,चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कंपनी राजस्थान के कोटा में स्थित और अपने सेक्टर में एक तजुर्बे कार कंपनी है जिसको इसको देखते हुए यह सेक्टर आपके निवेश के लिए एक बेहतर सेक्टर हो सकता है जब भी आप किसी भी सेक्टर में निवेश करें तो अलग-अलग सेक्टर में निवेश करना चाहता बेहतर है बल्कि किसी एक सेक्टर के शेयर में निवेश करने से ज्यादा।
What is the 52 week high and low of chambal fertilisers?
P/E अनुपात – 9.73
52 हफ्तों में सबसे ज्यादा- 516
52 हफ्तों में सबसे कम – 260.80
चंबल फर्टिलाइजर्स शेयर से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो आपके आने वाले समय में बेहतर काम आएंगी हम आपको साधारण शब्दों में बताएंगे कि इसके आने वाला समय पिछला परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में बात करेंगे इसके लिए आप हमारे ब्लॉक को पूरी तरह पढ़ें।
चंबल फ़र्टिलाइज़र का शेयर कितने रुपए का है | Chambal fertilisers share price | चंबल फर्टिलाइजर (Chambal fertilisers) शेयर की कीमत
चंबल फर्टिलाइजर शेयर की कीमत वर्तमान में ₹301 के आसपास है पिछले 5 वर्षों में लगभग 108% तक का रिटर्न पहुंचा चुका है मगर वही इसके पिछले परफॉर्मेंस को देखा जाए तो पिछले 1 साल में लगभग 30% तक की गिरावट देखने को मिली है और अगर पिछले छह माह की बात करी जाए तो पिछले 6 माह में लगभग 10% की गिरावट देखने को मिली है भले ही कुछ समय से इस में नमी देखने को मिल रही है इसके कई वजह हो सकती है मगर जो पुराने नहीं दे सकते उनको एक बेहतर रिटर्न मिल चुका है जो कि एक निवेशक के लिए बेहतर है।
क्या चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal fertilisers) शेयर में निवेश करना बेहतर है ?
अगर आप चंबल फर्टिलाइजर्स शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर भी जानकारी ले लेना बहुत जरूरी है और कुछ समझ के साथ बेहतर करना ज्यादा बेहतर रहता है तभी आप आने वाले समय में बेहतर रिटर्न लेने लायक हो सकते हैं अगर हम बात करें पिछले कुछ समय की तो चंबल फर्टिलाइजर्स शेयर में कुछ नमी देखने को मिल रही है पिछले 6 माह में 10% तक की गिरावट देखने को मिली वैसे ही पिछले 1 साल में लगभग 30% की गिरावट देखने को मिली है मगर अच्छी बात यह है कि पिछले 5 सालों में 108 प्रतिशत तक का रिटर्न चंबल फर्टिलाइजर शेयर ने पहुंचाया है ।
एक मीडिया ब्लॉक में छपी खबर के बात करी जाए तो वहां पर बताया गया है कि चंबल फर्टिलाइजर्स कंपनी ने अपना एक मैन्युफैक्चरर यूनिट बंद कर दिया है इसका कारण भारत सरकार को बताया है मगर अच्छी खबर यह है कि बताया गया है कि आने वाले अप्रैल में इसकी वापस मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट हो जाएगी, राजस्थान के कोटा में स्थित यह कंपनी अपने सेक्टर में बेहतरीन और तजुर्बे कार कंपनी है इसमें जो भी पुराने निवेशक है वह बेहतरीन रिटर्न ले चुके हैं संभावना है कि आने वाले समय में यह निवेशकों को एक बेहतर रिटर्न देगा मगर आपको यह जान लेना अभी जरूरी है कि लंबे समय तक के लिए निवेश करना आपको ज्यादा बेहतर रिटर्न दिलाने में सहायक होता है।
Chambal fertilisers share price target 2025 | Chambal fertilisers share price target 2025
अगर हम बात करें चंबल फर्टिलाइजर शेयर की कीमत आने वाले समय में आपको कितना रिटर्न दे सकता है तो संभावना है कि आपको बेहतर ही रिटर्न देगा वर्तमान में 1 शेयर की कीमत लगभग ₹301 के आसपास है यही अगर 5 साल पहले एक शेयर की कीमत लगभग ₹140 के आसपास था 5 साल में कंपनी ने अच्छा ग्रोथ दिखाया है अगर बात करा जाए 2025 तक इसकी कीमत का तो यह 400 से ₹500 के आसपास जा सकता है कोई भी आपको निश्चित तौर पर यह नहीं बता सकता कि इसकी कीमत कितनी जाएगी मगर संभावना है कि अगर फर्टिलाइजर्स सेक्टर में इसकी और भी ज्यादा डिमांड बढ़ती है नए निवेशक इसमें और ज्यादा निवेश करते हैं तो आने वाले समय में इसकी कीमत ₹500 से ज्यादा भी जा सकती है।
2422.50 % रिटर्न पहुंचा चुका है यह शेयर अब तक

हर निवेशक कि यह इच्छा होती है कि वह बेहतर रिटर्न ले सके उनमें से एक चंबल फर्टिलाइजर्स शेयर है जिसने लंबे समय में निवेश के दौरान लगभग 2422.50 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुका है सन 2001 से लेकर 2023 तक यह बेहतर रिटर्न दे चुका है मगर उसके लिए एक लंबा समय जरूर लगा है पुराने निवेशकों के लिए यह बहुत बेहतर रहा है इसलिए ज्यादातर निवेशकों को यही बताया जाता है कि अगर आप एक निवेशक हैं तो आपको लंबे समय के लिए निवेश करना चाहता बेहतर रहता है ताकि आपको आने वाले समय में बेहतर रिटर्न मिल सके।
चंबल फर्टिलाइजर्स शेयर कैसे खरीदें | How to buy chambal fertilisers share
अगर आप चंबल फर्टिलाइजर शेयर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना बहुत जरूरी है तभी आप कोई भी शेयर खरीद सकते हैं अगर देखा जाए तो बहुत से प्लेटफार्म है जहां पर आप निवेश कर सकते हैं मगर डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपको चार्ज देना होता है कुछ ऐसे प्लेटफार्म भी हैं जो डिमैट अकाउंट के लिए ज्यादा चार्ज भी चार्ज करते हैं मगर हमारे तरफ से आपके पास एक विकल्प है कि आप एंजेल वन ब्रोकिंग एप्लीकेशन द्वारा इसमें निवेश कर सकते हैं यहां पर आपका डिमैट अकाउंट बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध हो जाता है।