Table of Contents

दोस्तों अगर आपको पैसे की अचानक जरूरत पड़ जाए तो CASHe एप्लीकेशन द्वारा आप लोन ले सकते हैं चाहे वह जरूरत पड़ने पर आपको इमरजेंसी या कोई रीपेमेंट की जरूरत हो या किसी भी अन्य प्रकार की जरूरत में आप इस एप्लीकेशन द्वारा आसानी से लोन के लिए अप्लाई करके लोन ले सकते हैं हम इस एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि आप किस तरीके से लोन ले सकते हैं क्या क्या आपकी एलिजिबिलिटी होना जरूरी है कितने तक का लोन आपको मिल सकता है।
CASHe लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है जो कि मात्र 5 मिनट में आप यहां से लोन ले सकते हैं इसके लिए आपके पास दस्तावेज पूरे होने चाहिए जैसे कि आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड और सैलरी स्लिप तब जाकर आप प्ले स्टोर से इस लोन को ले सकते हैं क्या-क्या और बातों का ध्यान रखना जरूरी है उसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
₹400000 तक का लोन ले मात्र 5 से 10 मिनट में

आपको जरूरत पड़ने पर CASHe एप्लीकेशन द्वारा पांच 10 मिनट में चार लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है मगर इसमें आपका सिविल इसको अच्छा होना जरूरी है तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं आपका 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और आप एक सैलरीड पर्सन होने चाहिए और कुछ डॉक्यूमेंट के साथ केवाईसी करने के बाद आप चार लाख का लोन आसानी से ले सकते हैं।
CASHe App kya hai | CASHe App क्या है और आपको कितना लोन मिल सकता है?

CASHe एप्लीकेशन एक प्लेटफार्म है जहां से आप जरूरत पड़ने पर अचानक से लोन ले सकते हैं अपने जरूरत के हिसाब से यहां पर आपको लोन मिलना बहुत ही आसान है यह आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड है जहां पर आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं
1000 से 400000 रुपए तक का लोन आपको यहां पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है क्योंकि यह लोन आपके लिए जरूरी भी है क्योंकि यह ऐसे समय में आपके काम आता है जब आप कहीं से भी उधार पैसे नहीं ले पाते हैं इमरजेंसी कभी भी पड़ सकती है ऐसे वक्त में यह एप्लीकेशन आपके बहुत काम आता है ज्यादातर यह जॉब वाले लोग या बिजनेस प्रोफाइल के लोग ज्यादा लेते हैं इस तरीके के लोन को यहां पर आप न्यूनतम दस्तावेज देकर मात्र 5 से 10 मिनट में लोन ले सकते हैं ।
CASHe loan के लिए eligibility | CASHe loan eligibility
CASHe एप्लीकेशन द्वारा लोन लेने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिसके वजह से आप एलिजिबल हो सकते हैं लोन लेने के लिए क्या-क्या होना जरूरी है हम जानेंगे-
- आप एक भारतीय नागरिक होना जरूरी है
- आपकी उम्र 21 वर्ष होना जरूरी है
- आप एक सैलरीड पर्सन होना जरूरी है
- आपके पास 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना जरूरी है
- आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है
- आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है
- आपका बैंक खाता होना जरूरी है
- डॉक्यूमेंट में आपके पास विकल्प है ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट /बिजली का बिल
- आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना जरूरी है
यह सब आपके पास है तो आप आसानी से लोन के लिए अप्रूवल ले सकते हैं मात्र 5 से 10 मिनट में आपको लोन अपने खाते में आ जाता है आप अपने अनुसार लोन कितना चाहिए दे सकते हैं उस हिसाब से आपको लोन मिल जाता है।
CASHe app se loan kaise le | CASHe App से लोन कैसे अप्लाई करें
लोन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है-
Step1 – सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर CASHe एप्लीकेशन डाउनलोड करना है उसके बाद इंस्टॉल करना है।
Step2- आपका एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करना है।
Step3- वहां पर आपको आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना है उसी में आपका ओटीपी आएगा।
Step4- उसके बाद आपको अपना बेसिक डिटेल भरना है जैसे कि आपका नाम पता कंपनी का नाम आदि।
Step5- उसके बाद आपको आपके केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट वहां पर अपलोड करने हैं।
Step6- जितना आप लोन लेना चाहते हैं उतनी राशि वहां पर आपको देनी है
Step7- अगर आप एलिजिबल होते हैं तो वहां पर आपको कितना लोन मिल सकता है यह आपको वहां पर दिख जाएगा
Step8-आपको आपकी सेल्फी फोटो लेनी है
Step 9-अप्रूवल का इंतजार करना है
Step10-अप्रूवल मिलने के बाद आपके खाते में जो भी आपने वहां पर दर्ज किए होंगे बेसिक डिटेल के समय वह आपके खाते में सीधा ट्रांसफर हो जाएगा।
Read more- 5000Rs loan kaise le
CASHe app की खासियत क्या है?
अगर आप CASHe एप्लीकेशन द्वारा लोन लेते हैं तो इसकी कुछ खास बातें भी आपको देखने चाहिए-
- CASHe एप्लीकेशन से आपको तुरंत लोन मिल जाता है
- यहां पर आप को न्यूनतम डॉक्यूमेंट पर आसानी से लोन उपलब्ध हो जाता है
- यहां पर आपको चार लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है
- आपको कोई भी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है
- आपको किसी दूसरे से लेना नहीं पड़ता है
- समय से लोन चुकाने पर आपको और भी बेहतर ऑफर मिलते हैं
CASHe app laon Intrest rate & charges | CASHe एप्लीकेशन द्वारा ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस
Name | Details |
Loan amout | 1000-400000 |
Type- Instant loan | As per cibil score |
Mininum tenure | 3 months |
Maximum tenure | 12 months |
Fee | 30.42% |
Processing fee | 1.50% |
Maximim time period | 18 month |
Certified by | RBI& NBFC |
• Annual Percentage Rate (APR) – 30.42%
• Minimum Repayment Tenure: 3 months
• Maximum Repayment Tenure: 18 months
• CASHe 540 – Processing fee: 3% or 1000, whichever is higher
• CASHe 180, CASHe 270, CASHe 1 year – Processing fee: 2% or 1200, Preferably higher
• CASHe 90 – Processing fee: 1.5% or 500, Preferably higher
Read more- Branch personal cash loan in hindi