Table of Contents

आज हम बात करने वाले हैं Best app loan in india (बेस्ट एप लोन इन इंडिया की) , वैसे तो भारत में बहुत सारे एप्लीकेशन है जो लोन देते हैं, मगर आज हम बात उन एप्लीकेशंस की करेंगे जो बहुत अच्छे हैं मार्केट में और वह पहले से ही काफी अच्छे लोन प्रोवाइड करवा रहे हैं अपने कस्टमर को, जिसे आप आसानी से ले सकते हैं और टाइम पर उसे भर भी सकते हैं। अगर आप उसे टाइम पर भरते हैं तो आप का क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है, आपको कुछ फॉर्मेलिटीज पूरी करनी पड़ती है। उसको पूरा करने के बाद आपको वह लोन आसानी से प्राप्त हो जाता है, कुछ लोन को लेने में काफी दिक्कत आती है क्योंकि वह आसानी से लोन नहीं मिल पाते। उन्हें काफी सारी फॉर्मेलिटीज करनी पड़ती है ,बात करते हैं उन एप्लीकेशंस की जिनसे आप आसानी से लोन ले सकते हैं।
1) पहला है KREDITBEE क्रेडिटबी
2) दूसरा है (Cash bean) कैश बीन
3) तीसरा है (Nira) नीरा
4) चौथा है (Bajaj Finserv Ltd) बजाज फिनसर्व लिमिटेड
वैसे भी काफी सारे एप्लीकेशन है मगर हम आज हम सिर्फ कुछ चुनिंदा एप्लीकेशन की ही बात करें
ABOUT KREDITBEE


क्रेडिटबी एक ऐसा ऐप है जो अपने कस्टमर और एनबीएफसी Nbfc
और बैंक के बीच लेन-देन में सहायता करता है जो कि आरबीआई RBI द्वारा रजिस्टर्ड होती है|
Document(डॉक्यूमेंट)- आधार कार्ड पैन कार्ड सैलरी स्लिप।
Time(समय) – 62 days to 15 MonthIntrest rate -0 to 2.49%
Loan amount – 1000 to 2 lakh
About Cash Bean


Pc financial services privated limited कंपनी है जो कि नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है एनबीएफसी NBFC
Document – adhar card, pan card, salary slip,
Time – 62 days to 120 days
Loan amount – 1500 rs to 60,000 rs
Intrest – 0.07% daily ( 25.55%) per year
इसमें कोई हिडेन चार्जेस नहीं है
About Nira


नीरा इंस्टेंट लोन और पर्सनल लोन दोनों ही उपलब्ध कराता है।
Intrest – 24% to 30 %
Processing fees – Rs 500
लोन का समय( Tenure) – 3 month to 12 month
Age – 21 to 55 years
Loan amount – 5000 to 100000 Rs
आप एक बार लोन कंफर्म हो जाने के बाद तो कैंसिल नहीं कर सकते हैं।
Bajaj finserv Ltd –

बजाज फाइनेंस लिमिटेड में असुरक्षित पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम वार्षिक प्रतिशत दर 12.5% है और अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर 41% है। ब्याज की यह दर हमारी आंतरिक क्रेडिट और जोखिम नीति के आधार पर और एक एल्गोरिथम बहुभिन्नरूपी स्कोर कार्ड के अनुसार बदलती रहती है।
उदाहरण: बजाज फाइनेंस लिमिटेड द्वारा 15% प्रति वर्ष की दर से 1 लाख रुपये के व्यक्तिगत ऋण पर, 24 महीने की अवधि के लिए, ईएमआई राशि 5,417 रुपये होगी।
Document – Adress proof , pancard , salary slip ,3 महीने का बैंक स्टेटमेंट 2 महीने की सैलरी स्लिप, आपके पास एंप्लोई आईडी कार्ड भी होना जरूरी है।
Age- आपकी उम्र 20 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
– आप की किस्ते आपके शहर के हिसाब से तय होंगी