Berger paints share in hindi | बरजर पेंट शेयर

हम बात कर रहे हैं बरजर पेंट  शेयर के बारे में यह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका काम पूरे भारतवर्ष में फैला हुआ है और बहुत ही जानी-मानी कंपनी है यह कंपनी बंगाल के कोलकाता में स्थित है इसके साथ-साथ इसका काम भारत के बाहर भी कुछ देशों में फैला हुआ है जैसे कि नेपाल, रसिया जैसे देशों में इसका  काम बहुत ही बेहतर है कंपनी की स्थापना 17 दिसंबर 1923 में हुई थी वर्तमान में कंपनी ने बेहतर रिटर्ंस दिए हैं अगर आपने long-term के लिए निवेश करा हुआ है तो आपको पता होगा कि आने वाले समय में और भी कुछ प्रोजेक्ट पर बरजर कंपनी काम कर रही है इसी से जुड़ी कुछ खबरों के बारे में हम बात करेंगे कि आने वाले समय में यह कितना बेहतर रिटर्न आपको पहुंचा सकता है क्या टारगेट रह सकते हैं और इसके कीमत के बारे में इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।

Berger paints share 52 week high low

52 हफ्तों में सबसे ज्यादा 743

 52 हफ्तों में सबसे कम 527.14

Berger paints share price in hindi | बरजर पेंट(Berger paint ) शेयर प्राइस

अगर हम बात करें बरजर पेंट के  शेयर की तो वर्तमान में शेयर की कीमत लगभग 592  रुपए है और पिछले कुछ समय से यह बेहतर प्रदर्शन दिखा रहा है इसमें पिछले साल थोड़ी नरमी दिखी थी जिसके अंदर 14 परसेंट की गिरावट निवेशकों को उठाना पड़ा था मगर पिछले 5 सालों में यह बहुत ही बेहतर 143% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा चुका है और आने वाले समय में यह और भी ज्यादा रिटर्न पहुंचा सकता है क्योंकि यह एक ऐसी कंपनी है जो कि बहुत ही मशहूर है और एक बहुत ही बड़े नाम की कंपनी है त्यौहार हो या कोई भी शुभ मुहूर्त पेंट की जरूरत हर आम इंसान को पड़ती है जिसके कारण इसके भाव में लगातार वृद्धि देखने को मिलती है।

Berger paint share price history (बरजर पेंट कंपनी की शेयर प्राइस हिस्ट्री)

अगर हम बात करें बरजर पेंट कंपनी ने अभी तक कितना मुनाफा पहुंचाया है और इसके हिस्ट्री क्या रही है तो आपको जानकर हैरानी होगी अब तक बरजर पेंट कंपनी को 100 साल के आसपास होने वाला है बहुत ही पुरानी कंपनी है जिसका बिजनेस पूरे दुनिया भर में फैला है जैसे कि नेपाल रसिया पोलैंड जैसे देशों में इसका बड़ा बिजनेस है अब तक कंपनी ने सन 2000 से लेकर 2023 तक 34000 प्रतिशत तक का रिटर्न पहुंचा चुका है जो कि बहुत ही बड़ी बात है अगर हम कुछ साल से लेकर अब तक इसकी बात करें तो।

  • सन 2000 में शेयर की कीमत लगभग ₹1 के आसपास थी 
  • सन 2005 में शेयर की कीमत लगभग ₹10 के आसपास थी
  • सन 2010 के आसपास शेयर की कीमत ₹27 के आसपास थी
  • सन 2015 में शेयर की कीमत लगभग ₹160 के आसपास थी 
  • सन 2020 में शेयर की कीमत लगभग ₹450 के आसपास थी
Yearshare price
20001
200510
201027
2015160
2020450

 वर्तमान में शेयर की कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिला है इसकी कीमत ₹700 की कीमत को छू कर आया है लगातार इसकी कीमत में एक बड़ा ग्रोथ देखने को मिल रहा है इसके साथ साथ जो भी इसमें निवेशक है वह बड़ा रिटर्न ले रहे हैं जिसके कारण लोगों को फायदा हो रहा है बड़ी कंपनी के  शेयर में निवेश करने से आपको आने वाले समय में मुनाफा मिलने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इसमें आपको कब नुकसान होता है छोटी कंपनी में निवेश करने के मुकाबले।

Berger paints share price target 2025,2027,2030

हम जानेंगे  आने वाले समय में बरजर पेंट कितना बेहतर रिटर्न दे सकता है और कितना टारगेट रह सकता है कोरोना के चलते शेयर में कुछ गिरावट देखने को मिली थी मगर लॉन्ग टाइम के लिए यह बहुत ही बेहतर साबित हुआ है और अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न पहुंचाया है हर त्योहारों में और बड़े कार्यो में बरजर पेंट का नाम जरूर जुड़ा होता है चाहे घर की मरम्मत हो या कोई त्यौहार में घर को रंगीन बनाने का कार्य हो यह कंपनी अपने स्तर पर बेहतर कार्य करती है इसलिए कंपनी का मार्केट हमेशा बढ़ता है जानते हैं आने वाले समय में क्या टारगेट रह सकता है ।

Berger paint share price target 2025 in hindi (बरजर पेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025)

कंपनी का ग्रोथ रेट काफी अच्छा है जिसके कारण यह लगातार एक बेहतर लक्ष्य की ओर जा रहा है ऐसी कंपनी को भारत सरकार भी  बढ़ावा देती है जिसके कारण कंपनी और भी बेहतर रिटर्न देने के लिए तैयार होती है जिस तरीके से हमने आपको बताया कि पिछले कुछ सालों में यह बेहतर रिटर्न पहुंचा रहा है अगर यह इसी तरीके से बेहतर रिटर्न देता है तो 2025 तक शेयर की कीमत  ₹650 के आसपास आसानी से जा सकता है।

Berger paint share price target 2027 in hindi (बरजर पेंट शेयर प्राइस टारगेट 2027)

पेंट इंडस्ट्रीज एक ऐसी इंडस्ट्रीज है जहां पर आसानी से ग्रोथ देखने को मिल सकता है क्योंकि  पेंट इंडस्ट्रीज के अंदर डिमांड हमेशा बना रहता है क्योंकि भारत में त्योहारों का बहुत ही बड़ा क्रेज होता है जिसके कारण लोग हर दिवाली या होली में या बड़े त्योहारों में अपने घर को  पेंट कर आते हैं जिसके कारण जो बड़ी कंपनी है इनका डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाता है इसके कारण संभावना है कि 2027 तक शेयर की कीमत आसानी से ₹800 को पार कर सकती है।

Berger paint share price target 2030 in hindi ((बरजर पेंट शेयर प्राइस टारगेट 2030)

अगर 2030 तक का टारगेट देखा जाए तो कंपनी बेहतर ग्रोथ के साथ रिटर्न दे सकता है क्योंकि कंपनी अपना कार्य कई सालों से करता आ रहा है जिसकी वजह से इसे इसमें महारत है और इसने अपना ब्रांड वैल्यू भी काफी अच्छा रखा है जिसके कारण इसके कंपनी में हर साल बेहतर ग्रोथ देखने को मिलता है अगर यह बेहतर ग्रुप दिखाता है 2030 तक तो इसकी कीमत 1500  रुपए को पार कर सकती है यह इसे ज्यादा भी रिटर्न पहुंचा सकती है।

क्या Berger Paint share में निवेश करना बेहतर है या नहीं ?

अगर आप बरजर पेंट में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो जी हां यह आपके लिए एक बेहतर निवेश हो सकता है इस कंपनी का व्यापार बहुत ही जबरदस्त है और पूरे दुनिया भर में फैला हुआ है इसने अपनी ब्रांड वैल्यू बेहतर तरीके से मेंटेन करी हुई है कंपनी का मार्केट कैपिटल भी बहुत अच्छा है भारत सरकार ऐसी कंपनियों को हमेशा साथ देता है जिसके कारण इसके ग्रोथ में और भी बेहतर रिस्पांस देखने को मिल सकता है।

Berger paints price prediction (बरजर पेंट प्राइस प्रिडिक्शन)

अगर हम बात करें इसकी कीमत आने वाले समय में कितना बेहतर रिटर्न दे सकती है तो हमने आपको बताया है कि यह कंपनी को भारतीय सरकार द्वारा भी काफी सहायता मिलती है जिसके कारण निवेशकों में एक विश्वास बना हुआ रहता है और कंपनी का ग्रोथ लेवल भी बहुत ही बेहतर तरीके  बढ़ रहा है जिसके कारण आने वाले समय में निवेशकों को और भी ज्यादा बेहतर हो सकता है हालांकि पिछले 1 साल में 14% की गिरावट देखने को जरूर मिली है मगर पिछले 5 साल में 143% तक का रिटर्न भी कंपनी ने दिया है कंपनी का काम पूरी दुनिया भर में है जैसे कि नेपाल रसिया भूटान अन्य देश में भी इसका कार्य बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और कंपनी को लगभग 100 साल पूरे होने जाने वाले हैं कुछ समय बाद जिसकी वजह से और भी बेहतर रिस्पांस मिलने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें- Qualcomm share in hindi

कंपनी का ग्रोथ देखते हुए कुछ समय बाद शेयर की कीमत 2040 तक  लगभग ₹3000 के आसपास या उससे ज्यादा इसकी कीमत जा सकती है।

Note-  हम आपको किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से जरूर सलाह लेने की सलाह देते हैं क्योंकि शेयर मार्केट में बहुत तेजी से उतार-चढ़ाव बना रहता है जिसके कारण आपको बहुत बार घाटे का भी सामना करना पड़ता है शेयर मार्केट जोखिम भरा निवेश है इसको अपने क्षमता अनुसार और उतना ही निवेश करें जितना आप होने से ना डरे और कोशिश करेंगे ऐसे ही निवेश करें जिसमें आपको पैसा रिटर्न मिलने की संभावना हो हम आपको सलाह देते हैं  कि आने वाले समय में कितना बेहतर रह सकता है।

Leave a Comment